top of page

माँ

  • Writer: etaoppvtltd
    etaoppvtltd
  • Dec 31, 2020
  • 1 min read

एक चेहरा जहाँ नजरों के तलाश को विराम मिलता,

एक आँचल जहाँ दुनिया के थकान को अराम मिलता,

एक काव्य जहाँ हर उलझन का समाधान मिलता,

एक चरन जहाँ झुक जाने भर से भगवान मिलता।

बड़े पुण्यों के बाद किसी को माँ का प्यार मिलता,

उसकी इबादत से ही फिर अगले जन्मों में भी,

उसका पावन दुलार मिलता।।


#HAPPY MOTHER'S DAY

Comments


bottom of page